Quote from a Lecture of Vandaniya Mataji : Can we wash away our SINS by a dip in the Ganges??
"आजकल लोग कहतें हैं हम गंगाजी नहा आयेंगे तो हमारा बहुत भला होगा , हमारे सारे पाप कट जायंगे ! नहीं साहेब आपका एक भी पाप दूर नहीं होगा, ज़रा भी दूर नहीं होगा ! क्यों नहीं होगा ? इसलिए नहीं होगा की आपने पाप को हटाने की कोशिश तो की नहीं ...और नहाने से समझ लिया की हमारे पाप चले जायेंगे ! नहाने से पाप कैसे चले जायेंगे? नहाने की बात हैं तो मछली भी उसी में रहती हैं , तो मछली क्यों नहीं तर जाती हैं ? इसलिए नहीं तारती क्योंकि इसमें भावना मिलाने की ज़रुरत है ! श्रद्धा को मिलाने की ज़रुरत है ! श्रद्धा मिला दी तोह आप पा जायेंगे ...जैसे कबीर, और मीरा पा गए ......"
Source and credits : awgp.org
लेक्चर नवरात्री का महत्व , Lecture on the Significance of Navratri
******
लेक्चर नवरात्री का महत्व , Lecture on the Significance of Navratri
******